खुल गए बाबा केदार के धाम के कपाट-

केदारनाथ धाम मंदिर के कपट आज 10 मई 2024 सुबह 7 बजे खोल दिए गए है और मंदिर खुलने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान से केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। जिसके बाद ग्रीष्मकाल के छह माह तक यहीं पर बाबा केदार की नित्य पूजा अर्चना संपन्न की जाएगी बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। मंदिर को  फूलों की पंखुड़ियों से सजाया गया था। कपाट खुलते ही उड़ते हेलीकॉप्टरों ने मंदिर और श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की

इस दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी व उनकी पत्‍नी गीता धामी भी धाम में मौजूद रहे।