शिवा वर्मा द्वारा वोटर संपर्क अभियान

लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर नवीन जिम्मेदारी  निभाते   हुए पार्टी के तेजस्वी कार्येकर्ता शिवा वर्मा द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रो कर दौरा किया तथा वोटर संपर्क अभियान करते हुए राजपुर विधानसभा प्रभारी निवर्तमान महापौर माननीय सुनील उनियाल गामा जी एवं राजपुर रोड विधानसभा संयोजक माननीय विधायक खजान दास जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज देहरादून के जाने-माने चिकित्सकों से भेंट कर भाजपा उम्मीदवार महारानी श्रीमती राज्य लक्ष्मी शाह जी को भारी मतों से विजई बनाने हेतु समर्थन मांगा । इस दौरान अम्बेडकर मण्डल के सम्मानित अध्यक्ष पंकज शर्मा ,महामंत्री वैभव अग्रवाल,की वोटर समिति के सदस्य अंकुर जैन एवं विजय वर्धन डंडरियाल,भूपिन्दर पाहवा,अधिवक्ता देवी प्रसाद अंथवाल,हन्नी गोगिया आदि लोग उपस्तिथ थे ।