जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास- टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने 

तीनों प्रारूप में 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बने जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने अपने करियर में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है।

भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के दौरान बुमराह अपनी उपलब्धि से सुर्खियों में रहे। मैच से पहले वह 99 विकेट पर थे और जैसे ही उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया, उन्होंने यह शानदार माइलस्टोन हासिल कर लिया। ब्रेविस बुमराह के टी20I करियर का 100वां विकेट बने। इसके बाद उन्होंने एक ही ओवर में केशव महाराज को भी चलता किया और अपने आंकड़ों को 101 विकेट तक पहुंचा दिया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल अर्शदीप सिंह के नाम है, जिनके 69 मैचों में 107 विकेट हैं। बुमराह अब इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि हार्दिक पांड्या 99 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं और जल्द ही 100-विकेट क्लब में शामिल होने की दहलीज पर खड़े हैं।

तीनों प्रारूपों में 100+ विकेट का अनोखा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों—टेस्ट, वनडे और टी20—में 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। विश्व स्तर पर यह उपलब्धि उनसे पहले केवल लसिथ मलिंगा, टिम साउथी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी हासिल कर चुके हैं। बुमराह के नाम अब तक टेस्ट में 234 और वनडे में 149 विकेट दर्ज हैं।

पहले टी20 में भारत की धमाकेदार जीत

कटक में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से मात दी। बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के प्रहारों से संभल नहीं पाई और पूरी टीम मात्र 12.3 ओवर में 74 रनों पर ढेर हो गई। पावरप्ले में ही तीन विकेट खोकर मेहमान टीम दबाव में आ गई और उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे।

डेवाल्ड ब्रेविस (22) ही टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी खेल सके, जबकि मार्करम और स्टब्स ने 14-14 रन जोड़े। भारत के सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया—अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के खाते में एक-एक विकेट गया।

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है और टीम का आत्मविश्वास नए स्तर पर है। बुमराह की उपलब्धि ने इस जीत को और भी खास बना दिया।