बंद इकाइयों और फर्जी बिलिंग से जीएसटी धोखाधड़ी, जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए
उत्तराखंड में जीएसटी विभाग ने एक बड़े कर घोटाले का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया है कि कई बंद पड़ी इकाइयों और फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की हेराफेरी की गई। इन इकाइयों द्वारा बिना वास्तविक माल की खरीद-बिक्री के फर्जी बिल तैयार किए गए और उनके आधार पर अवैध रूप से ITC का लाभ लिया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संबंधित फर्में लंबे समय से निष्क्रिय थीं, इसके बावजूद उनके नाम पर बड़े पैमाने पर लेनदेन दिखाए गए। जीएसटी विभाग ने दस्तावेजों, बैंक लेनदेन और ई-वे बिल का मिलान कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही रिकवरी व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में जीएसटी चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने साफ किया है कि टैक्स चोरी और फर्जी ITC लेने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।