वीर बाल दिवस पर चार साहिबज़ादों को श्रद्धासुमन, साहिबज़ादे चौक पर बलिदान को किया गया नमन
वीर बाल दिवस के अवसर पर रुद्रपुर के साहिबज़ादे चौक में गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों की अमर शहादत को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर साहिबज़ादों के अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान केवल सिख इतिहास ही नहीं, बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। कम उम्र में अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया, जो आज भी देशवासियों को साहस और आत्मसम्मान का संदेश देता है।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें अपने इतिहास से सीख लेने और आने वाली पीढ़ियों को बलिदान की भावना से जोड़ने का अवसर देता है। वहीं विधायक शिव अरोरा ने कहा कि चार साहिबज़ादों की शहादत युवाओं को सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि स्वरूप मौन रखा गया और उपस्थित लोगों ने साहिबज़ादों के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। पूरा वातावरण श्रद्धा, सम्मान और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।