कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में किया प्रतिभाग

अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर मंथन, सुशासन और लोकतंत्र पर चर्चा

श्रीनगर (गढ़वाल)। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में श्रीनगर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन की अवधारणा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से मंथन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी देश के युवाओं और समाज के लिए मार्गदर्शक है। सम्मेलन में अटल जी के आदर्शों को अपनाने और उन्हें व्यवहार में उतारने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, खिर्सू प्रमुख अनिल भंडारी, जिला महामंत्री गणेश भट्ट सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सम्मेलन युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बना और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।