उत्तराखंड आबकारी विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन तेज, 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

उत्तराखंड आबकारी विभाग के कर्मचारियों का आंदोलन तेज, 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। 29 दिसंबर 2025 को देहरादून स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग में वर्षों से पदोन्नति, नियमितीकरण और वेतन विसंगतियों जैसी समस्याएं लंबित हैं, जिससे कर्मचारियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है।
आबकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि राज्य गठन के बाद से अब तक विभाग में कई बार आश्वासन दिए गए, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि सीमित संसाधनों और स्टाफ की कमी के बावजूद वे राजस्व संग्रह में अहम भूमिका निभा रहे हैं, फिर भी उनके अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने सरकार से जल्द संवाद कर समाधान निकालने की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को प्रदेशभर में फैलाया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की