उत्तराखंड में नक्शा पास प्रक्रिया आसान, कम-जोखिम भवनों को आर्किटेक्ट देंगे मंजूरी

उत्तराखंड में नक्शा पास प्रक्रिया आसान, कम-जोखिम भवनों को आर्किटेक्ट देंगे मंजूरी

 उत्तराखंड में नक्शा पास प्रक्रिया आसान, कम-जोखिम भवनों को आर्किटेक्ट देंगे मंजूरी

उत्तराखंड सरकार ने भवन नक्शा पास करने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है।

अब राज्य में कम जोखिम वाले भवनों के नक्शे को मंजूरी देने का अधिकार मान्यता प्राप्त आर्किटेक्ट को भी दिया गया है।

पहले यह प्रक्रिया पूरी तरह प्राधिकरण और सरकारी दफ्तरों के माध्यम से होती थी, जिसके कारण आम नागरिकों और बिल्डरों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे और फाइलें लंबित रहती थीं।

नए प्रावधान के तहत आर्किटेक्टएससी-1 या एससी-2 फॉर्म भरकर भवन योजना को प्रमाणित करेंगे और इसकी सूचना प्राधिकरण को भेज दी जाएगी। यदि 15 दिनों के भीतर कोई आपत्ति नहीं आती, तो निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।

सरकार का मानना है कि इस पहल से “Ease of Doing Business” को बढ़ावा मिलेगा, समय और खर्च की बचत होगी तथा नक्शा-स्वीकृति प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम बनेगी। यह फैसला छोटे एवं कम जोखिम वाले भवन निर्माणकर्ताओं के लिए खास राहत लेकर आया है।