देहरादून के डीएवी कॉलेज में हाजिरी घोटाला उजागर – कानून विभागाध्यक्ष पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप
देहरादून के डीएवी कॉलेज में बड़ा हाजिरी घोटाला सामने आया है। कॉलेज के कानून विभाग में उपस्थिति रजिस्टर से जुड़ी गंभीर अनियमितताएँ उजागर हुई हैं, जिसमें विभागाध्यक्ष पर फर्जी हाजिरी दर्ज कराने के आरोप लगे हैं। एक पूर्व छात्र द्वारा सूचना आयोग से प्राप्त दस्तावेजों में यह खुलासा हुआ कि विभागाध्यक्ष का नाम एक ही समय में दो अलग-अलग कक्षाओं में उपस्थित दिखाया गया है।
दस्तावेजों के अनुसार, एक रजिस्टर में उन्हें पब्लिक इंटरनेशनल लॉ की कक्षा कमरा नंबर 21 में उपस्थित बताया गया, जबकि दूसरी शीट में उसी समय उन्हें कमरा नंबर 20 में दूसरी कक्षा लेते हुए दर्शाया गया। यह विरोधाभासी डेटा कॉलेज प्रशासन और विभागीय पारदर्शिता पर बड़े सवाल खड़े करता है।
पूर्व छात्र ने इस मामले की जांच की मांग की है, जबकि कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह घटना उच्च शिक्षा संस्थानों में जवाबदेही और अनुशासन की व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है।